scriptफिल्म ‘तान्हाजी’ को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए | Jyotiraditya Scindia: Tanhaji films should be promoted | Patrika News

फिल्म ‘तान्हाजी’ को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए

locationभोपालPublished: Jan 18, 2020 12:21:45 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

मध्यप्रदेश में छपाक को टैक्स फ्री किया गया है।

फिल्म 'तान्हाजी' को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए

फिल्म ‘तान्हाजी’ को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए

भोपाल. कांग्रेस के सीनियर लीडिर ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को राजधानी भोपाल में थे और इस दौरान उन्होंने फिल्म छपाक और तान्हाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ऐतिहासिक फिल्में हमें इतिहास की जानकारी देती हैं। ऐसी फिल्मों का बढ़ावा मिलना चाहिए।
दरअसल, मीडिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से छपाक से साथ तान्हाजी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ऐतिहासिक फिल्में हमें इतिहास की जानकारी देती हैं। युवा पीढ़ी को ये इतिहास जानना चाहिए। नई पीढ़ी को इसका एहसास हो। ऐसी फिल्मों को बढ़ावा मिलना चाहिए। हालांकि सिंधिया ने ये नहीं कहा कि तान्हाजी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जाना चाहिए या नहीं। इससे पहले सिंधिया ने कहा था कि वो सभी फिल्में देखते हैं।
मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है छपाक
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन दीपिका सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगीं थीं। इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। इसके साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार ने भी दीपिका की फिल्म को टैक्स प्री कर दिया था।
भोपाल में भाजपा ने बांटे के तान्हाजी फिल्म के टिकट
छपाक के टैक्स फ्री होने के बाद फिल्मों में सियासत शुरू हो गई थी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तान्हाजी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म छपाक के फ्री टिकट बांटे थे।
किन मुद्दों पर बनी हैं फिल्म
फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़िता के जीवन पर आधारित सच्ची घटना पर बनी है वहीं. फिल्म तान्हाजी ऐतिहासिक पृष्टिभूमि पर बनी है। ये फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो