scriptदिग्विजय ‘विजन’ पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, ‘उम्र के इस पड़ाव में दिव्यदृष्टि प्राप्त हो रही है?’ | kailash vijayvargiya targate digvijay singh | Patrika News
भोपाल

दिग्विजय ‘विजन’ पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, ‘उम्र के इस पड़ाव में दिव्यदृष्टि प्राप्त हो रही है?’

दिग्विजय ‘विजन’ पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, ‘उम्र के इस पड़ाव में दिव्यदृष्टि प्राप्त हो रही है?’

भोपालApr 21, 2019 / 06:39 pm

Pawan Tiwari

Digvijaya Singh

digvijay

भोपाल। कांग्रेस की और से भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने रविवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट (Digvijay Singh Vision Document) जारी किया। विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए दिग्विजय सिंह राजधानी भोपाल में कई तरह के बदलाव की बात की। इधर दिग्विजय सिंह के विजन डॉक्यूमेंट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा ‘.. तब कहां गया था विजन ??? जब MP के CM थे तो प्रदेश का बंटाढार कर दिया था! जनता से सड़क, बिजली, पानी सब छीन लिया था! उस वक़्त उनका विज़न कहां था? उम्र के इस पड़ाव में क्या उनको दिव्यदृष्टि प्राप्त हो रही है? काश मुख्यमंत्री रहते उनके पास विज़न होता!’
https://twitter.com/digvijaya_28?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड रहेे है। रविवार को दिग्विजय सिंह ने २० पेज का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया। एक दिन पहले यानि 20 अप्रैल को अपना नामांकन भी कर चुके हैै।
विजन डाक्यूमेंट्स के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब
भोपाल में त्वरित हवाई सेवा
आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)
किसान सिटी – फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर
उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार
सीहोर में मेडिकल कॉलेज
वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास
ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगा भोपाल की शान
कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी
मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन
संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब
IT सिटी, BHEL क्षेत्र का समुचित विकास,
भोपाल जॉब पोर्टल
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर
स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान
पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम
सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल
वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी
नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे
“सेफ केपिटल” फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे
ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन, संरक्षण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो