भोपाल

बुजुर्गों के लिए बने श्रवण कुमार, अब तक 1500 लोगों को कराई तीर्थ यात्रा

कल्चुरी समाज के युवाओं ने मकर संक्रांति पर 800 बुजुर्गों को कराया नर्मदा स्नान

भोपालJan 17, 2020 / 01:35 am

Bharat pandey

बुजुर्गों के लिए बने श्रवण कुमार, अब तक 1500 लोगों को कराई तीर्थ यात्रा

भोपाल। एक ओर शहर के युवा नौकरी, व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां छू रहे हैं वहीं सामाजिक कार्यों में भी पीछे नहीं है। कल्चुरी समाज के विपिन चौकसे और संजय चौकसे सहित अन्य युवा बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बने हुए। युवाओं का ये समूह तीन साल से मकर संक्रांति पर नर्मदा दर्शन एवं स्नान यात्रा लेकर जा रहा है। इसमें में अब तक 1500 बुजुर्गों को यात्रा कराई जा चुकी है। वहीं इस बार 800 बुजुर्गों नर्मदा स्नान एवं भंडारा कराया गया।

सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले नर्मदा दर्शन एवं स्नान यात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे आनंद नगर से निकली थी। इसमें 10 बसें और 15 निजी वाहनों में 800 बुजुर्ग यात्री सवार थे। यात्रा बाद्रांभान के बाईराम आश्रम के पास घाट पर पहुंची। यहां नर्मदा स्नान और मां नर्मदा की महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया। युवाओं ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर कंबल वितरण कर आशीर्वाद लिया।


कल्चुरी सेना कराती है कुंभ स्नान, तीर्थ यात्रा
कल्चुरी समाज की ही कल्चुरी सेना भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं करा रही है। कल्चुरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की तर्ज पर ही कल्चुरी सेना ने भी समाज के बुजुगों को तीर्थ यात्रा कराने का विचार किया। सेना द्वारा बुजुर्गों को जहां निशुल्क कुंभ स्नान और महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर की यात्राएं करा चुके हैं। इस टीम में कौशल राय, प्रमोद राय, वीर सिंह राय शामिल है जो 251 बुजुर्गों को महेश्वर, 350 को ओंकारेश्वर यात्रा सहित 151 बुजुर्गों को सिंहस्थ स्नान एवं भ्रमण करा चुके है। वरिष्ठ नागरिक मंच के अंतर्गत कल्पना राय और डीपी गुप्ता भी बुजुर्गों को नलखेड़ा सहित अन्य तीर्थों की निशुल्क यात्राएं करा चुके हैं।

 

तीन साल पहले बनाई थी सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा समिति
आनंद नगर निवासी विपिन चौकसे ने तीन साल पहले पिता पूर्व पार्षद बालमुकुंद चौकसे की स्मृति में सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा समिति बनाई थी। ये समिति प्रति वर्ष सक्रांति पर बुजुर्गों को नर्मदा स्नान के लिए ले जाती है। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल रहते हैं। सभी बुजुर्ग यात्रियों का बीमा भी कराया जाता है। विपिन बताते हैं पहले वर्ष 270, दूसरे वर्ष 450 नागरिक गए एवं इस वर्ष 800 लोग गए। अब 1500 से अधिक नागरिक इस यात्रा के माध्यम से नर्मदा स्नान कर चुके हैं। यात्रा में मुख्य रूप से मप्रकांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, पार्षद गिरिश शर्मा, साहू समाज के जिलाध्यक्ष रविन्द्र साहू, हिंदू उत्सव समिति के कैलाश बेगवानी, कल्चुरी सेना के संजय चौकसे, गजेन्द्र गर्ग, हरिओम पाल ने विशेष भूमिका निभाई है।

Home / Bhopal / बुजुर्गों के लिए बने श्रवण कुमार, अब तक 1500 लोगों को कराई तीर्थ यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.