script

जानिये अपने सीएम पद तक की सैलरी क्यों नहीं ले रहे हैं कमलनाथ

locationभोपालPublished: Feb 25, 2019 12:48:26 pm

लाभ के पद में उलझने से बचने लिया फैसला, मुख्यमंत्री के साथ सांसद भी हैं…

kamalnath

kamalnath

भोपाल। मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के दो माह बाद भी कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद का वेतन नहीं लिया है। दरअसल वर्तमान में वे सांसद भी हैं, एेसी स्थिति में मुख्यमंत्री का वेतन लेकर लाभ के पद में नहीं उलझना चाहते, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री का वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है। विधायक बनने के बाद वे इसका लाभ ले सकते हैं।
कमलनाथ अभी सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन और सुविधाएं ले रहे हैं, एेसे में यदि वे मुख्यमंत्री पद का वेतन लेंगे तो लाभ के पद के दायरे में आ सकते हैं। हालांकि वे छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेगे। उनके लिए दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट रिक्त कर दी है। संभावना है कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए उप चुनाव हो सकते हैं।
सांसद के वेतन भत्ते –

– वेतन प्रतिमाह 50 हजार रुपये
– संसद की कार्यवाही में शामिल होने पर 2000 रुपए प्रतिदिन भत्ता।

– अपने क्षेत्र में कार्य कराने के लिए प्रतिमाह 45000 रुपये।
– कार्यालयीन खर्चों के लिए 45000 रुपये प्रतिमाह भत्ता। इसमें से स्टेशनरी खर्च 15 हजार रुपए और सहायक रखने के लिए 30 हजार रुपए प्रतिमाह शामल है।
– सांसद निधि के तहत अपने क्षेत्र में प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपए खर्च करने की सिफारिश का अधिकार।
– हर तीन महीने में 50 हजार रुपये यानी करीब 600 रुपए रोज घर के कपड़े धुलवाने के लिए मिलते हैं।
– सड़क, रेल और हवाई सुविधा का भी लाभ।

मुख्यमंत्री के वेतन भत्ते –

– वेतन प्रतिमाह 50 हजार रुपए।

– सत्कार भत्ता प्रतिमाह 55 हजार रुपए।

– निर्वाचन क्षेत्र भत्ता प्रतिमाह 50 हजार रुपए।
– दैनिक भत्ता प्रतिमाह 45 हजार रुपए।

– सुसज्जित नि:शुल्क आवास। आवास में काम करने के लिए सरकारी अमला।

– असीमित नि:शुल्क यात्राएं, (सड़क, रेल और हवाई यात्रा)

– मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपए (वित्तीय वर्ष 2017-18 में 140 करोड़ का प्रावधान)

ट्रेंडिंग वीडियो