कमलनाथ बोले- माइनॉरिटी की बात मत करो
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर प्रभारियों की बैठक में विधायक आरिफ मसूद पर कमलनाथ भड़क गए। कमलनाथ ने विधायक आरिफ मसूद को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां तुम माइनॉरिटी की बात मत करो। विधायक आरिफ अकील को मंच पर बुलाने की विधायक आरिफ मसूद के आग्रह पर यह वाकया हुआ. दरअसल, आरिफ अकील मंच के नीचे ही बैठे हुए थे। इस पर विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति ली. उन्होंने अकील को ऊपर बैठाने की बात कही। इसी बात पर कमलनाथ भड़क उठे और मसूद को जमकर फटकार लगा दी।
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक में महापौर के नाम आज तय कर लिए जाएंगे-इधर पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक में महापौर के नाम आज तय कर लिए जाएंगे. हालांकि सूत्रों के मुताबिक महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज टल सकती है, एक-दो दिन में इनके नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले कमलनाथ ने बुधवार देर शाम भी कोर ग्रुप के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों पर बात की। इस बैठक में तय किया गया कि निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही लड़ा जाएगा। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।