scriptकमलनाथ का आरोप, चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं है बल्कि उसके धनबल और प्रशासन के दुरुपयोग से भी है | Kamal Nath's allegation, we are also competing with BJP's money power | Patrika News

कमलनाथ का आरोप, चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं है बल्कि उसके धनबल और प्रशासन के दुरुपयोग से भी है

locationभोपालPublished: Oct 30, 2021 08:06:15 am

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि इन चुनावों में भाजपा की सत्ता की हवस साफ दिखाई दे रही है, उन्हें ना खाद की चिंता है और ना किसानो की

कमलनाथ का आरोप, चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं है बल्कि उसके धनबल और प्रशासन के दुरुपयोग से भी है

कमलनाथ का आरोप, चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं है बल्कि उसके धनबल और प्रशासन के दुरुपयोग से भी है

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं बल्कि भाजपा के धनबल और सरकार, प्रशासन के दुरुपयोग से भी है। पूरे चुनाव के दौरान भी भाजपा ने आचार संहिता का जमकर मजाक उड़ाया और अब मतदान के एक दिन पूर्व भी जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पूरे चुनावी क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रख कर नियमो का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जमकर शराब, सामग्री और पैसा बाँटा जा रहा है, जनादेश को धनबल के दम पर प्रभावित करने का काम खुलेआम किया जा रहा है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया कि इन चुनावों में भाजपा की सत्ता की हवस साफ दिखाई दे रही है, उन्हें ना खाद की चिंता है और ना किसानो, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की चिंता है। उनकी चिंता तो बस एक ही है कि कैसे भी धन बल का उपयोग कर सरकार व प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदाताओं को डरा कर धमका कर गुंडागर्दी व भय का माहौल फैलाकर कर अपनी कुर्सी बचाई जा सके। लेकिन लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता, जनता खुलकर भाजपा के इस सत्ता लोलुप कृत्यों को देख रही है, वो इन्हें सबक ज़रूर सिखाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो