scriptकमलनाथ की खुफिया रिपोर्ट: ये प्रभारी रहे नाकाम, इन उम्मीदवारों के चयन में हुई गलती | Kamal Nath's Intelligence Report | Patrika News

कमलनाथ की खुफिया रिपोर्ट: ये प्रभारी रहे नाकाम, इन उम्मीदवारों के चयन में हुई गलती

locationभोपालPublished: Nov 19, 2020 08:16:07 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

उपचुनाव में कांग्रेस ने दावा किया था कि पार्टी को सभी 28 सीटों पर जीत मिलेगी।

कमलनाथ की खुफिया रिपोर्ट: ये प्रभारी रहे नाकाम, इन उम्मीदवारों के चयन में हुई गलती

कमलनाथ की खुफिया रिपोर्ट: ये प्रभारी रहे नाकाम, इन उम्मीदवारों के चयन में हुई गलती

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों से चुनावी नतीजों की खुफिया रिपोर्ट तैयार कराई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि कांग्रेस से उम्मीदवार चयन में गलती हुई है। आठ ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनसे बेहतर उम्मीदवार चुने जा सकते थे। इन प्रत्याशियों का चयन कांग्रेस को भारी पड़ गया। करीब 12 विधानसभा प्रभारियों ने चुनाव जिताने का काम नहीं किया, बल्कि वे कमलनाथ के सामने मुंह दिखाई में लगे रहे। ये वही प्रभारी हैं, जिन्होंने कमलनाथ के सामने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे।
इन कारणों ने कमलनाथ की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। कमलनाथ ने ये स्पष्ट रूप से कह़ दिया है कि उनके पास एक-एक नेता की पूरी रिपोर्ट है। और वे ये भी जानते हैं कि किसने कितना काम किया है और किसने सिर्फ मुंह दिखाई की है। इस बात के भी प्रमाण हैं कि कई जगह कांग्रेस नेता भाजपा से मिल गए थे।
इन उम्मीदवारों के चयन में हुई भूल
हरिवल्लभ शुक्ला- पोहरी
पारुल साहू- सुरखी
कन्हैयाराम लोधी- मुंगावली
मदनलाल चौधरी- सांची
विश्वनाथ कुंजाम- अनूपपुर
प्रेमचंद गुड्डू- सांवेर
कन्हैयालाल अग्रवाल- बमोरी
राकेश पाटीदार- सुवासरा

जीत दिलाने में नाकाम रहे प्रभारी
जीतू पटवारी-सांवेर
सज्जन सिंह- हाटपीपल्या
सुखदेव पांसे-सांची
सचिन यादव-मुंगावली
हर्ष यादव- बड़ा मलहरा
लखन घनघोरिया- सुरखी
कमलेश्वर पटेल- भांडेर
राजकुमार पटेल- पोहरी
हुकुम सिंह कराड़ा- बमोरी
एनपी प्रजापति- अनूपपुर
बाला बच्चन- बदनावर
प्रियव्रत सिंह- सुवासरा
उपचुनाव में कांग्रेस को मिली केवल 9 सीटें
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 19 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली। जबकि कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत का दावा किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो