scriptकमलनाथ बोले, इंदिरा जी से पहली बार स्कूल में मिला था, तभी से उनके बताए मार्ग पर चल रहा हूं | Kamal Nath said, I met Indira ji for the first time in school | Patrika News

कमलनाथ बोले, इंदिरा जी से पहली बार स्कूल में मिला था, तभी से उनके बताए मार्ग पर चल रहा हूं

locationभोपालPublished: Oct 31, 2021 09:45:35 pm

इंदिरा और पटेल को याद किया कांग्रेस ने

कमलनाथ बोले, इंदिरा जी से पहली बार स्कूल में मिला था, तभी से उनके बताए मार्ग पर चल रहा हूं

कमलनाथ बोले, इंदिरा जी से पहली बार स्कूल में मिला था, तभी से उनके बताए मार्ग पर चल रहा हूं

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहीद दिवस और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विशेष तौर पर से मौजूद रहे। पीसीसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी से उनकी पहली भेंट उस समय हुई जब वे स्कूल में पढ़ते थे। उनकी दी गई सीख और उनके शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। मैंने उन्हीं के मार्गदर्शन में हमेशा काम किया है। इंदिरा जी का बलिदान हो गया, किंतु आज भी वे हमारे बीच हैं। आज भी पूरा विश्व स्व. इंदिरा जी को याद करता है।
उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम उठाया। उन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया, बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश को प्रगति की ओर अग्रसर किया। देश में अनाज का आयात होता था, लेकिन इंदिरा जी की सोच से आज अनाज का निर्यात होने लगा है। हमें उनके बताये मार्गर्दशन पर और गरीबी हटाओं नारे का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की आवश्यता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी चंद्र प्रभाष शेखर, राजीव सिंह, नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, अर्चना जायसवाल, जेपी धनोपिया, रवि सक्सेना सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे। इस मौके पर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो