कमलनाथ का मध्यप्रदेश छोड़ने से इनकार, खुद को किया अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर
भोपालPublished: Sep 26, 2022 10:32:00 pm
कहा, ‘‘मेरी अध्यक्ष पद में कोई रुचि नहीं है, मैं सिर्फ सोनिया गांधी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए आया हूं।’’
भोपाल। राजस्थान के सियासी एपिसोड में बदलाव आने के बाद सोमवार को अचानक मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को दिल्ली बुला लिया गया। दरअसल, कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रबल दावेदार रहे हैं, लेकिन वे खुद ही अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते। कमलनाथ बार-बार अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं। साथ ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 तक कहीं भी जाने को नकार चुके हैं।