चल कांवडि़या के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा, सनातन संस्कृति को लेकर कर रहे जागरुक
भोपालPublished: Aug 05, 2023 11:02:20 pm
- बुदनी से कांवड़ यात्रा की शुरुआत, रविवार शाम को पहुंचेगी भोपाल, सोमवार को शोभायात्रा के साथ करेंगे जलाभिषेक


बुदनी से कांवड़ यात्रा की शुरुआत, रविवार शाम को पहुंचेगी भोपाल, सोमवार को शोभायात्रा के साथ करेंगे जलाभिषेक
भोपाल. सावन माह के उपलक्ष्य में हिन्दू क्रांति मंच की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। सावन के पांचवे सोमवार पर कांवड़ से लाए हुए जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। इस कांवड़ यात्रा में 200 से अधिक कांवडि़ए शामिल है, जो बुदनी घाट से भोपाल तक कांवड़ लेकर पैदल आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा रविवार शाम को भोपाल पहुंचेगी।