मामा से अपील, अपनी भांजियों को वहां से निकालें
शिवानी, सुची और वहां फसी मप्र की छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वे अपनी भांजियों को वहां से निकालने में मदद करें। उनके लिए दिल्ली स्थित एम्बेंसी में बात करें और जितनी जल्दी संभव हो उन्हें देश वापस बुलाया जाए।
गृह विभाग ने भोपाल और मप्र के छात्र-छात्राओं को मदद और उनके परिजनों को सूचना देने के लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया है। परिजनों को दिन में एक बार फोन कर देते हैं, बाकी उनको वहां से निकलने के लिए क्या किया जा रहा है। इस पर कोई जवाब नहीं देते। परिजन यहां सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें कर रहे हैं।