भोपाल

मैं सुबह 4.40 बजे खटलापुरा पहुंचा, जिसकी ड्यूटी लगाई थी, उसने फोन तक नहीं उठाया

खटलापुरा घाट पर हुए हादसे के बाद सुबह 4.40 बजे मैं मौके पर पहुंच गया था, लेकिन जिनकी वहां ड्यूटी थी, उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। काम के प्रति ऐसी लापरवाही शर्मनाक है।

भोपालSep 18, 2019 / 11:01 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. निगमायुक्त बी. विजय दत्ता ने मंगलवार को हुई टीएल बैठक में निगम कर्मचारियों-अधिकारियों के कार्य के प्रति रवैए पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि खटलापुरा घाट पर हुए हादसे के बाद सुबह 4.40 बजे मैं मौके पर पहुंच गया था, लेकिन जिनकी वहां ड्यूटी थी, उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। काम के प्रति ऐसी लापरवाही शर्मनाक है। निगमायुक्त ने चेताया कि उन्हें दूसरा रूप दिखाने के लिए मजबूर नहीं करें।

दरअसल, बैठक में एक अफसर गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान हंस रहे थे, इससे दत्ता नाराज हो गए। खटलापुरा घाट पर निगम की सात शाखाओं के अफसरों की ड्यूटी थी, पर अधिकतर घटना के वक्त मौजूद नहीं थे। बैठक में स्पॉट फाइन की अच्छी वसूली करने वाले तीन एएचओ को पुरस्कृत किया गया।

हादसे की जांच शुरू: 15 दिन में लोग दे सकेंगे साक्ष्य

एडीएम सतीश कुमार ने खटलापुरा हादसे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने मंगलवार को आम सूचना जारी कर 15 दिन में लोगों को साक्ष्य देने के लिए कहा है। इसके अलावा घाट पर तैनात किए गए एवं मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारियों को बयान देने के लिए बुलाया जाएगा।

तालाब में बेतरतीब बिछाया जाल जब्त

झील संरक्षण प्रकोष्ठ ने मंगलवार को बड़े तालाब में बिछाया गया करीब 40 किग्रा. वजनी जाल जब्त किया। गौरतलब है कि दो दिन पहले मछली पकडऩे के लिए लगाए जाल में क्रूज फंस गया था। निगम अफसरों के मुताबिक मछुआरों को समझाइश दी जा रही है कि क्रूज और नौकाओं के आने-जाने वाली मार्ग पर जाल न बिछाएं। इससे तालाब में किसी भी तरह के हादसों को रोका जा सके।

 

 

अधिकारी बोले- ऐसे करेंगे नावों की मॉनीटरिंग

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक भोपाल प्लस एप से नावों की मॉनीटरिंग की जाएगी। दावा है कि एप से ये पता लगाया जा सकेगा कि तालाब में नाव उतरी है तो वह कितनी दूरी पर है और इसमें कितने लोग सवार हैं। नाव खतरनाक जगह तो नहीं जा रही और इसमें बैठे यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहनी है या नहीं। ये मॉनीटरिंग ऑनलाइन की होगी। हालांकि स्मार्ट सिटी का सिस्टम ट्रैफिक की मॉनीटरिंग के लिए स्थापित किया गया है। ऐसे में अधिकारियों को ये पता नहीं है कि पानी में उतरने वाली नावों में कौन से उपकरण लगाए जाएंगे।

नंबर से होगी नाव मालिक की पहचान

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पंजीयन के बाद नाव पर स्टील की प्लेट लगाई जाएगी, जिस पर नंबर और तालाब का नाम दर्ज होगा। इस नंबर के आधार पर भोपाल प्लस एप में नाव से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएंगी। मंगलवार तक नगर निगम ने बड़ा तालाब में 83 तो छोटे तालाब के लिए 70 का पंजीयन किया। हालांकि फिटनेस संबंधी पेच अभी जस का तस है।

Home / Bhopal / मैं सुबह 4.40 बजे खटलापुरा पहुंचा, जिसकी ड्यूटी लगाई थी, उसने फोन तक नहीं उठाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.