scriptहर-हर शंभू और नटराज डांस से होगी खेलो इंडिया की शुरुआत, 13 दिन में होंगे 27 गेम्स | Khelo India will start with Har-Har Shambhu and Nataraj dance | Patrika News

हर-हर शंभू और नटराज डांस से होगी खेलो इंडिया की शुरुआत, 13 दिन में होंगे 27 गेम्स

locationभोपालPublished: Jan 30, 2023 12:32:06 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी तक एथेलेटिक्स का आयोजन होगा, डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फरवरी तक कुश्ती, 31 जनवरी से 4 फरवरी, शूटिंग अकैडमी में 1 से 6 फरवरी तक शूटिंग व बड़े तालाब में वाटर स्पोर्टस का आयोजन होगा।

हर-हर शंभू और नटराज डांस से होगी खेलो इंडिया की शुरुआत, 13 दिन में होंगे 27 गेम्स

हर-हर शंभू और नटराज डांस से होगी खेलो इंडिया की शुरुआत, 13 दिन में होंगे 27 गेम्स

भोपाल . प्रदेश में आज से खेलो इंडिया की धूम मचाने वाली है, प्रदेश के 8 शहरों में 13 दिनों तक कई प्रदेश सहित कई देशों से आए खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रदर्शन करेंगे, इन्हीं में मध्यप्रदेश के धुरंधर खिलाड़ी भी धूम मचाते नजर आएंगे।

खेलो इंडिया के शुभारंभ अवसर पर लेजर शो, आतिशबाजी होगी। गायिका नीति मोहन नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति देंगी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम्स शिवामणि व ग्रुप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति देगा। अभिलिप्सा पांडे की ‘हर हर शंभू’ और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। प्रिंस डांस ग्रुप जी-20 की वसुधैव कुटुुम्बकम थीम पर प्रस्तुति देगा। गौरतलब है कि गायक शान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को भी आवाज दी है।


-आज शाम 6 बजे होगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत।
-भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, महेश्वर, उज्जैन में होंगे आयोजन।
-यूथ गेम्स में 27 प्रकार के होंगे गेम्स।
-वाटर स्पोर्टस रहेगा आकर्षण का केंद्र।
-भोपाल-क्याकिंग कनोइंग और रोइंग सहित बॉक्सिंग, एथेलेटिक्स, शूटिंग, वॉलीबाल, जूडो , स्वीमिंग में होंगे।
-इंदौर-बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल-टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, पुरुष, टेनिस होंगे।
-उज्जैन-योगासन और मलखंब।
-महेश्वर-केनो स्लैलम।
-बालाघाट-महिला फुटबॉल।
-मंडला-गतका गांथ-ता।
-जबलपुर-तीरअंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड, साइकिलिंग।
-ग्वालियर-बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक,कलारीपयटू।


भोपाल में 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगे ये गेम्स
राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी तक एथेलेटिक्स का आयोजन होगा, डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फरवरी तक कुश्ती, 31 जनवरी से 4 फरवरी, शूटिंग अकैडमी में 1 से 6 फरवरी तक शूटिंग व बड़े तालाब में वाटर स्पोर्टस का आयोजन होगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिलने के बाद खेल की दुनिया में मध्यप्रदेश चमकने को तैयार है। एक समय था, जब हॉकी और क्रिकेट को छोड़ अन्य खेलों में प्रदेश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। ओलिंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में पदक तो दूर प्रदेश के हुनरमंद खेलने तक को तरस जाते थे। अब हालात बदल रहे हैं। बेहतर संसाधनों से खिलाड़ियों ने प्रतिभा को निखारा है। यही वजह है कि प्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है। अब पूरे देश की निगाहें हम पर हैं।इसकी बड़ी वजह मध्यप्रदेश का पिछला प्रदर्शन भी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो