ऋषि आनंद ने बताया कि मेरी पत्नी माधवी और मुझे खुशबू के बारे में जब पता चला तब ही हमने उसे समर्थन देने का फैसला किया। खुशबू काफी टैलेंटेड हैं और वे पहले से ही देश और भोपाल में ख्याति ला रही हैं। वे आगे भी देश का ऐसे ही नाम रोशन करेंगी। हमें खुशबू और उसकी उपलब्धियों पर गर्व है।
मुश्किल भरा रहा खुशबू का सफर
खुशूब खान का चयन आयरलैंड में होने वाले अंडर-23 हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में किया गया है। हाल में अंडर-22 जूनियर विश्वकप खेलकर लौंटी हैं। 20 वर्षीय खुशबू ने पिछले तीन सालों से अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन खुशबू का सफर काफी मुश्किल भरा रहा। इस सफतला को पाने के लिए खुशबू ने कड़ी मेहनत की है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद खुशबू ने कभी हार नहीं मानी और लगातार प्रयास कर वे इस मुकाम तक पहुंचीं हैं।
सीनियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप एक जून से
भोपाल। तात्या टोपे स्टेडियम में सीनियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप एक जून से आयोजित होगी। इसमें वे टीमें ही होंगी लेंगी जो जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत होंगी। जबकि सबजूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में समर कैंप में भाग ले रहे खिलाड़ी खेल सकेंगे।