scriptkids getting addicted to social media | सावधान ! सोशल मीडिया एडिक्ट हो रहे बच्चे, फेवरेट इंफ्लूएंसर्स से मिलने के लिए छोड़ रहे घर | Patrika News

सावधान ! सोशल मीडिया एडिक्ट हो रहे बच्चे, फेवरेट इंफ्लूएंसर्स से मिलने के लिए छोड़ रहे घर

locationभोपालPublished: Nov 09, 2022 12:20:14 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

 

सर अच्छा पढ़ाते हैं, इसलिए पटना से मिलने भोपाल चला आया

little-boy-looking-at-phone-on-couch-768x432-1515610886.jpg
social media

भोपाल। आजकल बच्चे अपना अधिकांश समय किसी न किसी डिजिटल माध्यम पर ही बिता करते हैं। दरअसल पिछले दो सालों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई डिजिटल माध्यम से होने के कारण वे उनके जीवन का हिस्सा बन गए। ऐसे में उनका रुझान आनलाइन गेमिंग की ओर भी बढ़ता गया। हमारे मासूम इसके शिकंजे में आते गए। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आनलाइन पढ़ाई के बाद ही बच्चे इसके शिकंजे में आए, लेकिन इसके बाद इस तरह के बच्चों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.