scriptभारत के सारे पोस्टकार्ड उपलब्ध हैं केके जैन के पास | KK Jain possess rare collection of post cards | Patrika News

भारत के सारे पोस्टकार्ड उपलब्ध हैं केके जैन के पास

locationभोपालPublished: Apr 08, 2019 08:01:57 am

आजादी के पहले से लेकर अंतिम पोस्टकार्ड तक संग्रह में, सभी भाषाओं में अलग-अलग तरह के पोस्टकार्ड…

 collection of post cards

collection of post cards

भोपाल. पहले जब तू खत लिखता था, कागज में चेहरा दिखता था… जज्बातों से लबरेज खतों का सिलसिला अतीत में चलता था। डाकिए का इंतजार हर किसी को रहता था। घर से दूर काम कर रहे लोगों से कम्युनिकेशन का सबसे सशक्त तरीका उस समय डाक-तार ही था। गोविंदपुरा निवासी कीर्ति कुमार जैन के पास भारतीय पोस्ट कार्ड का विशाल और महत्वपूर्ण संग्रह है। भारत की आजादी से पहले और बाद का आखिरी पोस्टकार्ड उनके पास सुरक्षित है।


मप्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में एजीएम के पद से रिटायर्ड कीर्ति कुमार जैन ने कुछ नया करने की चाह में बचपन से ही राष्ट्रीय पोस्ट कार्ड एकत्रित करना शुरू कर दिया था। आजादी पूर्व वर्ष 1856 में प्रथम इंडिया पोस्ट कार्ड महारानी विक्टोरिया, जार्ज सीरीज से लेकर अंतिम पोस्ट कार्ड तक उन्होंने अपने संग्रह में सहेजा है।

उनके संग्रह में पौन आना, आधा आना, तीन पाई, तीन पैसा, 5 पैसा, 10 पैसा, 15 पैसा, 25 पैसा, 50 पैसा कीमतवार भी पोस्ट कार्ड शामिल हैं। इस विशिष्ट संग्रह में भारत की जयपुर, होल्कर, ग्वालियर, हिंडन, निजाम जूनागढ़, त्रावणकोर, महेश्वर, सिंध (अब पाकिस्तान में), पटियाला अलग-अलग स्टेट्स के पोस्टकार्ड हैं।

 

 collection of post cards
इस संग्रह में मेघदूत, टाइगर, महात्मा गांधी, लाल पांडा, महाबलीपुरम, मयूर, ताजमहल, हवाई जहाज आदि सीरीज के पोस्ट कार्ड उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय महत्व के सामाजिक सरोकार वाली शासकीय योजनाओं, संस्थानों, महत्वपूर्ण लोगों के विज्ञापनों वाले एक हजार से अधिक पोस्टकार्ड भी इनमें शामिल हैं।

इस संग्रह में देश के समस्त राज्यों में प्रचलित मान्य भाषाओं के पोस्ट कार्ड उपलब्ध हैं। टाइगर सीरीज के 15, 25 पैसे के 256 तथा ऐतिहासिक महत्व के पोस्ट कार्ड संग्रहीत हैं। हॉकी, फुटबॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस के नेशनल प्लेयर कीर्ति कुमार जैन सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं। उन्होंने कई मेडल जीते हैं। ऐशबाग स्टेडियम और पिपलानी रोड परेड ग्राउंड पर सक्रिय दिखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो