script

Railway News- अब इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, मिलेगी जनरल टिकट की भी सुविधा

locationभोपालPublished: May 29, 2022 08:33:15 am

– जानें कब से कौन सी भारतीय ट्रेनें चलेंगीं जनरल कोच के साथ
– देश के इन क्षेत्रों में जाने वालों को मिलेगी सुविधा
– 22 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

indian_trains_new_rules.jpg
भोपाल । Bhopal

कोरोना के बाद से ट्रेनों पर कई प्रकार के लगे प्रतिबंधों के चलते आम नागरिक के लिए इन दिनों यात्रा करना अत्यंत मुश्किल भरा साबित हो रहा है। भले ही 20 मार्च 2020 से ट्रेनों के संचालन पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया गया, लेकिन इसके बावजूद अभी कुछ प्रतिबंध जारी हैं।
ऐसे में अब भोपाल के बाद रतलाम मंडल ने भी अपनी 22 ट्रेनों में जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है। दरअसल मंडल ने रेल मंत्रालय प्रस्ताव भेजकर इन ट्रेनों में जनरल टिकट चालू करने की अनुमति मांगी थी।
इससे पहले जहां कोरोना संक्रमण के दौरान देश में रेल पर रोक लगा दी गई थी, वहीं कोरोना से कुछ हद तक राहत के बाद ट्रेनों की आवाजाही पुन: शुरु तो कर दी गई, लेकिन इसके तहत भी कुछ नियम बना दिए गए, जैसे ट्रेन बिना जनरल कोच के चलेंगी, जिससे भीड़भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके,वहीं रेलवे में एसी में मिलने वाले चादर, तकियों सहित पर्दों पर भी रोक यह सोच कर लगाई गई थी ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। ऐसे में अब कोरोना की रफ्तार अत्यंत धीमे होने के पश्चात भारतीय रेल धीरे धीरे इन पाबंदियों में भी शिथिलता ला रही है।

इसी के तहत मंडल ने रेल मंत्रालय को ये प्रस्ताव भेजा है। वहीं अब मंडल ने मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इन ट्रेनों का संचालन अतिरिक्त कोच लगाकर जनरल टिकट सुविधा के साथ किया जा सकेगा। ऐसे में रतलाम से चलकर बैरागढ़, भोपाल और निशातपुरा से कटने वाली इन ट्रेनों में यात्रियों को महाराष्ट्र, गुजरात, जयपुर, जोधपुर जाने के लिए सुविधा मिलेगी।

इस दिन से ये ट्रेनें चलेंगी जनरल कोच के साथ-

: ट्रेन 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस का डी3 एवं डीएल1 कोच 6 जून से

: ट्रेन 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस का डी3 एवं डीएल1 कोच 7 जून से

: ट्रेन 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी3 कोच 13 जून से

: ट्रेन 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से

: ट्रेन 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 7 जून से

: ट्रेन 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से

: ट्रेन 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल

: एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से

: ट्रेन 19323 डॉ आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस का डी 6 से डी10 कोच 1 जून से

: ट्रेन 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का डी3, डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच 4 जून से

: ट्रेन 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच 11 जून से

: ट्रेन 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस का डी6 से डी 10 कोच 17 जून से।

: ट्रेन 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस का डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से

: ट्रेन 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 3 जून से

: ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 4 जून से

: ट्रेन 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस का डी2, डी3 एवं डी4 कोच 1 जून से

: ट्रेन 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस का डी4 एवं डीएल1 कोच 10 जून से

: ट्रेन 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी4 एवं डीएल1 कोच 2जून से

: ट्रेन 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का डी3 एवं डी4 कोच 4जून से

: ट्रेन 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस का डी3 कोच 6 जून से

: ट्रेन 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस सभी सामान्य कोच 8 जुलाई से।

ट्रेंडिंग वीडियो