जिला और जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के लिए भी निक्षेप राशि खासी बढ़ा दी गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार और जनपद सदस्य के उम्मीदवार को 4 हजार रुपये निक्षेप राशि जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थी को सभी पदों के लिए तय निक्षेप राशि की आधी राशि ही जमा करनी होगी। उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों के अलावा निर्धारित निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। इससे पहले वर्ष 2014 के पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए निक्षेप राशि बहुत कम थी।
गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालयों पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालयों पर और सरपंच व पंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालयों तथा क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच स्वयं रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। जांच के दौरान केवल एक अभ्यर्थी शेष रहने पर उसका पुनरीक्षण किया जाएगा. पंच या सरपंच के लिए पुनरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे, जनपद पंचायत सदस्य के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सदस्य के लिए संभागायुक्त ये काम करेंगे। पंचायतों के निर्वाचन के लिए इस बार मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
इस प्रकार रहेगी पंचायत चुनावों में नामांकन की राशि -
जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार रुपये
जनपद सदस्य के लिए 4 हजार रुपये
सरपंच पद के लिए 2 हजार रुपये
पंच के लिए 4 सौ रुपये