हर माह 38 लाख हजम कर रहीं एजेंसियां, जानिए गोदाम से सिलेंडर लेने पर कितने सस्ते पड़ते सिलेंडर
भोपालPublished: Jan 22, 2023 09:48:58 am
जागो ग्राहक जागो : गोदाम से सिलेंडर ले रहे हैं तो मिलती है रीबेट, हर महीने ग्राहकों की 37.50 लाख की राशि हजम कर जाती हैं गैस एजेंसियां, रोजाना 10 हजार घरेलू और 1 हजार कॉमर्शियल सिलेंडर की होती है होम डिलेवरी


एक सिलेंडर पर 29.26 रुपए मिलती है रीबेट
प्रवेंद्र तोमर, भोपाल. आपके घर घरेलू गैस सिलेंडर हॉकर के जरिए नहीं पहुंच रहा है और आप गोदाम से सिलेंडर ले रहे हैं तो रीबेट के रुपए लेना न भूलें। गैस एजेंसियां अमूमन इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं करती हैं। जबकि यह उपभोक्ताओं का अधिकार है। यही कारण है कि गैस एजेंसियां हर महीने ग्राहकों की 37.50 लाख की राशि हजम कर जाती हैं.