हिंदू पंचांग का तीसरा माह ज्येष्ठ यानि जेठ मास 17 मई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार यह माह 14 जून तक रहेगा। जेठ मास में सबसे ज्यादा गर्मी रहती है। इसके साथ ही हल्की बारिश आने की संभावना भी होती है। जेठ मास में ही सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और यहां करीब 15 दिन रहते हैं। इस 15 दिनों में शुरुआती 9 दिनों की अवधि नौतपा के रूप में जानी जाती हैं जोकि सर्वाधिक गरम दिन माने जाते हैं।
पंचांग के अनुसार इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होंगे और 2 जून तक रहेंगे। पंचांगों और ज्योतिषाचार्य के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि बुधवार 25 मई को दोपहर में सूर्य रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे। उस समय सूर्य का वृषभ राशि में बुध ग्रह के साथ योग बनेगा। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा माना जाता है लेकिन इस नक्षत्र में सूर्य सबसे प्रचंड रहता है। यही कारण है कि इन 9 दिनों में गर्मी की अधिकता रहती है। ऐसा भी माना जाता है कि नौतपा में गर्मी अधिक पड़ती है, तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनती हैं। नौतपा में गर्मी की अधिकता के कारण स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी जाती है।