भोपालPublished: Nov 22, 2022 12:38:58 pm
deepak deewan
जेपी व हमीदिया अस्पताल में आए अस्थमा, बुखार और खांसी के 3,857 मरीज, धूल के कारण ओपीडी में मरीज बढ़े, सर्दी के तीखे तेवर से भी समस्या
भोपाल. शहर में अस्थमा के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में कम हुए तापमान और धूल के कारण अस्पतालों में अस्थमा के मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. बुखार और खांसी के मरीज भी बढ़े हैं.