scriptKnow why asthma is increasing rapidly | दोगुने हो गए अस्थमा के मरीज, जानिए क्योें तेजी से बढ़ रहा ये खतरनाक रोग | Patrika News

दोगुने हो गए अस्थमा के मरीज, जानिए क्योें तेजी से बढ़ रहा ये खतरनाक रोग

locationभोपालPublished: Nov 22, 2022 12:38:58 pm

Submitted by:

deepak deewan

जेपी व हमीदिया अस्पताल में आए अस्थमा, बुखार और खांसी के 3,857 मरीज, धूल के कारण ओपीडी में मरीज बढ़े, सर्दी के तीखे तेवर से भी समस्या

asthama_1.png

भोपाल. शहर में अस्थमा के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में कम हुए तापमान और धूल के कारण अस्पतालों में अस्थमा के मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. बुखार और खांसी के मरीज भी बढ़े हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.