scriptकोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट 600 से अधिक दुकानदारों को देना होगी कारोबार की जगह | kolar six lane pc sharma on protest | Patrika News

कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट 600 से अधिक दुकानदारों को देना होगी कारोबार की जगह

locationभोपालPublished: May 22, 2023 09:10:22 pm

कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट 600 से अधिक दुकानदारों को देना होगी कारोबार की जगह- प्रोजेक्ट से जुड़े करीब 600 दुकानदारों के लिए नई जगह देना होगी। रोड चौड़ीकरण के दौरान स्थाई और अस्थाई दुकानें व उनका कारोबार प्रभावित हुआ है।
 

कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट  600 से अधिक दुकानदारों को देना होगी कारोबार की जगह

कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट 600 से अधिक दुकानदारों को देना होगी कारोबार की जगह

अभी रोड का एक हिस्सा तैयार किया जा रहा है तो एक तरफ का कारोबार लगभग खत्म हो गया। दुकानदारों की कोशिश है कि पुराना सामान बेच दें और नया सामान फिलहाल हीं खरीदें।

मौजूदा से ढाई फीट ऊंची होगी रोड
– कोलार रोड सिक्सलेन प्रोजेक्ट में मौजूदा रोड को ढाई से तीन फीट तक ऊंचा उठाया जा रहा है। ऐसे में इस रोड की जद में जो निर्माण नहीं भी आ रहे हैं, उनकी नींव सड़क से काफी नीचे हो जाएगी। ऐसे में लोगों को अपने मकान उठाने होंगे या फिर रोड से लेवल मे करने के लिए अलग से निर्माण करने होंगे। रोड किनारे मौजूदा से पांच से छह गुना ज्यादा क्षमता वाली दुकानें होगी तो उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था पर भी अभी से योजना बनाना होगी।
पब्लिक कनेक्ट….
कोलार रोड चौड़ीकरण अच्छा है, इससे कोलार के विकास को गति मिलेगी। इसपर किसी तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए।
– संदीप श्रीवास्तव, व्यापारी कोलार रोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो