भोपालPublished: May 25, 2023 05:03:11 pm
Shailendra Sharma
कूनो नेशनल पार्क से फिर सामने आई बुरी खबर...दो और चीता शावकों की मौत
भोपाल. चीता स्टेट मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ( kuno national park) से एक बार फिर बुरी खबर (bad news) सामने आई। कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार यानी आज दो चीता शावकों की मौत हो गई है। बता दें कि 23 मई को भी एक चीता शावक की मौत की खबर सामने आई थी। जिन चीता शावकों की मौत हुई है उन्हें 24 मार्च को नामीबिया से लाई गई मादा चीता सियाया ने 4 शावकों को जन्म दिया था।