जुलाई-अगस्त में आ सकती है पहली किश्त
बताया जा रहा है कि लाड़ली बहनों का मकान का सपना पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही उनके खातों में पहली किश्त के 25 हजार रूपए डाल सकती है। पहली किश्त के जुलाई-अगस्त में खाते में ट्रांसफर होने की संभावना है। यहां ये भी बता दें कि लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) की लिस्ट उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिन बहनों ने फॉर्म भर दिए थे, वह वेबसाइट पर जाकर विजिट करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं।
किन्हें मिलेगा Ladli Behna Awas Yojana का लाभ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की बहनों के लिए है। जो कि पीएम आवास योजन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसमें पक्के मकान बनवाने के लिए बहनों के खाते में वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। योजना का पैसा बहनों के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना में ऐसी बहनों को शामिल किया गया है कि जिनके पास अभी आवास नहीं है। जिन्हें न तो राज्य न ही केंद्र की तरह से किसी भी तरह के आवास योजना का फायदा नहीं मिला है