कब आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में पैसे
लाड़ली बहना योजना को शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरु की गई थी। इस योजना में 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को 1000 हजार रुपए देने का फैसला लिया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून जारी की गई थी। अब लाड़ली बहना योजना को एक साल पूरे हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में रक्षाबंधन के मौके पर 1000 हजार से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब इस योजना के तहत महिलाओं को 15000 हजार रुपए सालाना मिलते हैं। बता दें कि, 10 जून तक 13 वीं किस्त भेजी जा सकती है।
ऐसे करें चेक
- लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
- वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करें
- ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा