scriptLadli behna yojana certificates 4 easy steps to download kaise kare | लाडली बहना योजना का बधाई पत्र और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने फॉलो करें ये 4 आसान स्टेप्स | Patrika News

लाडली बहना योजना का बधाई पत्र और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने फॉलो करें ये 4 आसान स्टेप्स

locationभोपालPublished: Jun 06, 2023 02:04:48 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Ladli behna yojana certificates 4 easy steps to download kaise kare: अगर आप भी लाडली बहना योजना की पात्र हैं, तो पत्रिका.कॉम की यह खबर आपके बहुत काम की है, यहां हम आपको दे रहे हैं आपके लाडली बहना योजना के सर्टिफिकेट से जुड़ी सारी जानकारी।

ladli_behana_yojna_ke_certificate_download_karne_ka_asan_tarika.jpg

Ladli behna yojana certificates 4 easy steps to download kaise kare: हाल ही में लाडली बहना योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर जाकर योजना से जुड़ी महिलाओं को उनके स्वीकृति पत्र बांटे और उन्हें शुभकानाएं दीं। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पात्र महिलाओं को बधाई संदेश दिए। अब न केवल लाडली बहना योजना के बधाई पत्र बल्कि, उसके सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। महिलाएं घर बैठे ही अपने बधाई पत्र और सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं। अगर आप भी लाडली बहना योजना की पात्र हैं, तो पत्रिका.कॉम की यह खबर आपके बहुत काम की है, यहां हम आपको दे रहे हैं आपके लाडली बहना योजना के सर्टिफिकेट से जुड़ी सारी जानकारी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.