
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार 17 किस्तें जारी कर चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर महीने में दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहार हैं। इस वजह से यही उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने की किश्त तय समय से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में जमा हो जाएगी। बता दें, इससे पहले भी प्रदेश की लाड़ली बहनों को त्योहारों पर पहले ही किश्त मिल चुकी है।
मध्यप्रदेश की महिलाओं को कई बार त्योहार पड़ने के कारण पहले ही लाड़ली बहना के पैसे दिए जा चुके है। इस बार दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सरकार नवंबर की 18वीं किस्त 10 नवंबर या उससे पहले जारी कर सकती है लेकिन अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सीएम खुद कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी।
-लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
-यहां मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
-यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें।
-कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
-मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें।
-ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा।
Updated on:
27 Oct 2024 04:51 pm
Published on:
10 Oct 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
