मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह इस शादी में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लक्ष्मी मुछाल को आशीर्वाद दिया। खरगौन दंगे के कारण लक्ष्मी की शादी रुक गई थी, उसके घर में भी लूट-पाट की गई थी।
खरगोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें घर भी जला और शादी का सारा सामान इकट्ठा करके रखा था उसकी भी लूटपाट कर ली गई थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
दंगाइयों को हम कड़ी सजा तो देंगे ही लेकिन लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो यह हम सबकी इच्छा थी।
यह लक्ष्मी सचमुच लक्ष्मी है, ऐसी शादी बड़े भाग्य से होती है। pic.twitter.com/s3X0LN8g9X
एक माह बाद ही सही दंगा प्रभावित लक्ष्मी मुछाल के हाथ पीले हो गए। गुजरात से बारात लेकर पहुंचे दीपक संघवी के साथ लक्ष्मी ने सात फेरे लिए। वादे के मुताबिक शादी में कृषि मंत्री कमल पटेल मामेरा लेकर पहुंचे। परिवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भी नवयुगल को आशीर्वाद दिए। पटेल शाम करीब 4 बजे विवाह स्थल पहुंचे। सबसे पहले बारात का स्वागत किया। घोड़े पर सवार दूल्हे दीपक संघवी से चर्चा की। इसके बाद सीधे लक्ष्मी के घर पहुंचे। यहां मंडप के बीच ही मामेरा की परंपरा निभाई गयी। कृषि मंत्री अपने साथ दुल्हन के लिए आभूषण, फल, कपड़े व कई उपहार लेकर आए थे। गरीब परिवार की इस पीड़ा को पत्रिका ने अपने सामाजिक धर्म को निभाते हुए प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल करके शादी कराने का वचन दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अफसर व पुलिस बल तैनात रहा।
आज लक्ष्मी की शादी में कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और सारे अधिकारी मौजूद हैं। हम सबकी इच्छा थी कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
बेटी तुम माता-पिता की कमी कभी महसूस मत करना, हम सब तुम्हारे परिवार के साथ खड़े हैं।
तुम हमेशा सुखी रहो। बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले। pic.twitter.com/QNENluVQuy
मंत्री बोले- मैंने निभाया भाई का फर्ज
कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने लक्ष्मी के सिर पर हाथ रखते हुए कहा कि घबराना नहीं तुम्हारे भाई ने जो वादा किया था वो पूरा करने के लिए आया हूं। भाई-बहन का यह संबंध महज शादी तक सीमित नहीं है। जब भी तुम्हे जरूरत हो भाई की तरह याद करना मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। यह संबंध जन्म-जन्म का हो गया है।
लक्ष्मी और दीपक के लगन समारोह के बाद दोनों रात करीब 8 बजे स्टेज पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी के साथ वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता मत करना। तुम्हारा भाई प्रभारी मंत्री कमल पटेल वहां मौजूद है और मामा यहां बैठकर आशीर्वाद दे रहा है। करीब 10 मिनट की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने नव युगल को विशेष उपहार देते हुए स्कूटी वाहन और वाशिंग मशीन भेंट की। मुख्यमंत्री इसके अलावा यह भी कहा कि खरगोन दंगे में अब तक जो राहत राशि पहुंचाई गई है, उसके अतिरिक्त 71 लाख रुपये और दिए जाएंगे। अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से यह राशि प्रभावितों को दी जाएगी। उन्होंने जल्द खरगोन आने की बात भी कही।

दूल्हे का स्वागत किया
विवाह स्थल पर पहुँचे कृषि मंत्री ने सबसे पहले घोड़े पर सवार दूल्हे दीपक संघवी का स्वागत किया और निमाड़ी परंपरा को निभाते हुए पेरावणी की। साथ ही दूल्हे के सर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद दिया।
बेटी लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में सरकार की ओर से कृषि मंत्री श्री @KamalPatelBJP जी ने उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
हम बेटी लक्ष्मी व दंगा प्रभावित परिवारों के साथ हैं। परिवारों को पूरी सहायता सरकार ने दी है। वाहनों व सामान की क्षति की राशि सरकार अलग से देगी। pic.twitter.com/oLIzk4toMS
मंत्री पटेल ने दुल्हन को ये दिए उपहार
मामेरा लेकर आये कृषि मंत्री श्री पटेल अपने साथ दुल्हन बहन के लिए कई उपहार लेकर आये। कृषि मंत्री ने मंडप में ही परंपरा अनुसार उपहार भी भेंट किये। इसमें फलों अलावा कपड़े और आभूषण आदि दिए। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, खरगोन पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, पूर्व महेश्वर विधायक राजकुमार मेव, रंजीत सिंह डंडीर, राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ेंःसुश्री लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में वर्चुअली सम्मिलित। #Khargonehttps://t.co/MT3ak7cN1p
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2022