भोपालPublished: Sep 26, 2022 12:09:40 pm
Faiz Mubarak
शाम तक महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
भोपाल. मध्य प्रदेश में कहीं तबाही तो कहीं राहत लेकर आया मानसून अब अपनी रवानगी की तैयारी कर रहा है। इस बार प्रदेश में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली बारिश का मौसम अब ठंड के आगमन की ओर बढ़ने लगा है। बीते तीन दिनों से प्रदेश के एक-दो इलाकों को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। वहीं, मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो आगामी सप्ताह तक इंदौर, भोपाल और ग्वालियर-चंबल में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, सोमवार शाम तक महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।