fashion: इस समर अपनी शार्ट कुर्ती के साथ करें यह खास एक्सपेरिमेंट
इस समर अपनी शार्ट कुर्ती के साथ करें यह खास एक्सपेरिमेंट

भोपाल। राजधानी में इस समय फैशन में लंबे कुर्तो का ट्रेंड बना हुआ है। लड़कियां लंबे कुर्तो के साथ स्कर्ट, प्लाजों, पेंट आदि कैरी कर अपने एथनिंक लुक को कम्पलीट करती है। जिससे वह मॉडन के साथ साथ पारम्परिक भी दिख सकें। पर, लंबे कुर्ते का फैशन आने से, शार्ट कुर्तो का ट्रेंड थोड़ा थम सा गया है। जिससे वे आपकी अलमारी में रखे रखे खराब हो रहे है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं है शार्ट कुर्तो के कुछ स्टाइलिश ट्रेंड। जिससे आपके शार्ट कुर्ते यूज भी हो जाएंगे और आपको एक डिफरेंट लुक भी देंगे।
प्लाजों के साथ वियर करें शार्ट कुर्ती
अगर आप थोड़ा अलग और यूनिक दिखना चाहती है तो शार्ट कुर्ते के साथ प्लाजों को मिक्स मैच करके पहन सकती हैंं। यह दिखने में एथनिक और यूनिक लुक देता है। इसे आप पार्टी, मैरिज फक्शन में भी पहन सकती हैं। आप अपने प्लाजों और शार्ट कुर्ती वाले लुक को पूरा करने के लिए कोहलापुरी फुटवेयर और बहुत ही लाइट जूलरी कैरी कर सकती है। जिससे आपको प्योर एथनिंक लुक मिल सके।
डेनिम के साथ कैरी करें शार्ट कुर्ती
यह शार्ट कुर्ती को पहनने का सबसे पुराना तरीका है। जो आपको बहुत ही कैजुअल लुक देता है। यह परफेक्ट आॅफिस लुक के साथ ही, परफेक्ट आउटिंग लुक भी है। इस लुक को कुछ अलग टेस्ट देने के लिए आप एंकल लेंथ डेनिम के साथ कुर्ती वियर करें और इसके साथ जूतियां और मेटलिक झुमकी वियर कर सकती है।
शार्ट कुर्ती विथ स्कर्ट
अगर आप शार्ट कुर्ती के साथ प्योर गर्ली लुक पाना चाहती है तो शार्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट पहन सकती है। बाजार में स्कर्ट बहुत ही आसानी से मिल जाते है। जिसे आप अपनी कुर्ती के हिसाब से चुन सकती हैं। स्कर्ट के साथ शार्ट कुर्ती आपको कैजुअल के साथ साथ एथनिंक लुक भी देगी। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए, इसके साथ बड़े झुमके पहनना न भूलें।
पेंट के साथ कैरी करें शार्ट कुर्ती
इस गर्मी वाले मौसम में अगर आप गल्रिश लुक से बोर हो गई है और कुछ अलग ट्राइ करना चाहती है। शार्ट कुर्ती के साथ पेंटस और ट्राउजर्स कैरी करें। यह आपको प्योर कैजुअल लुक के साथ साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज