scriptयहां निकलीं हैं बंपर वैकेंसी, सरकारी जॉब के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई… | latest sarkari naukri latest Govt jobs for you sep2018 | Patrika News

यहां निकलीं हैं बंपर वैकेंसी, सरकारी जॉब के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई…

locationभोपालPublished: Sep 10, 2018 08:36:36 pm

केंद्रीय विद्यालय व UPSC से लेकर बैंकों तक में निकली हैं भर्ती…

jobs for you

यहां निकलीं हैं बंपर वैकेंसी, सरकारी जॉब के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई…

भोपाल। लंबे समय से सरकारी जॉब का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश की विभिन्न सरकारी संस्थों व बैंकों में बंपर वैकेंसी Sarkari Naukri निकली हैं। इसके तहत शिक्षकों से लेकर सीए तक की भर्ती की जानी है। यदि आप भी अपने या अपनों के लिए सरकारी नौकरी Govt. jobs ढ़ूढ़ रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है…
1. केंद्रीय विद्यालय संगठन :
केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS) में प्रिंसिपल सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए पदानुसार अलग- अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार की आयु, पदों का विवरण, पदों की संख्या इस प्रकार है…

खास बातें…
पदों की संख्या: 8339
अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2018
पदों का विवरण: प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी।
शैक्षणिक योग्यता: विभिन्न पदों के अनुसार अलग- अलग निर्धारित।
आयु सीमा: आयु 30, 35, 40, 45, 50 वर्ष (पदानुसार) निर्धारित।
अधिक जानकारी व सीधे एप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें: Apply Online

वेतन:
प्रिंसिपल पद -78800-209200,
वाइस प्रिंसिपल -56100-177500,
पीजीटी -47600-151100
आवेदन प्रक्रियाः विज्ञापित पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

जरूरी जानकारी…
प्रिंसिपल पद, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी के पदों के लिए भर्ती।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।
अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जॉब :
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) में चार्टर्ड अकाउंटेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए अकाउंटेंट क्षेत्र में डिग्री और अन्य योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: bom

आवेदनकर्ता अंतिम तिथि 23 सितंबर,2018 से पहले आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार की आयु, पदों का विवरण और उसकी संख्या के लिए नीचे पढ़ें।
आॅनलाइन अप्लाई के लिए यहां करें क्लिक: Apply Online

कुल पद : 50
पद का विवरण : चार्टर्ड अकाउंटेंट और मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स
स्थान : महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता : संबंधित क्षेत्र में डिग्री तथा अन्य निर्धारित योग्यताएं
अंतिम तिथिः 23 सितंबर, 2018
आयु सीमाः अधिकतम आयु 30 वर्ष
पत्राचार का पता: द असिस्टेंट जनरल मैनेजर (आईआर एंड एचआरडी), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, लोकमंगल 1501, शिवाजी नगर, पुणे – 411005
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक: Notification

– आखिरी तारीख फार्म जमा करने की 23 सितंबर,2018 हैं।
– ऑफलाइन आवेदन पत्र को 3 अक्टूबर,2018 प्राप्त कर सकेंगे।
– उसके बाद सामूहिक चर्चा और इंटरव्यू जारी की जाएगी।
3. UPSC में ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका :
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में आर्थिक अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। उम्मीदवार का चयन अधिकारी पद के लिए मान्य प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय अर्थशास्त्र पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण और लेक्चरर पद के लिए बीटेक डिग्री के आधार पर होगा।
उम्मीदवार की दक्षता की जांच के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारो इंटरव्यू में शॉटलिस्ट किया जाएगा।

आर्थिक अधिकारी और लेक्चरर के कई पदों के लिए संस्था प्रक्रिया के नियमानुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। आवेदनकर्ता अपने दस्तावेजों का मूल्यांकन कराने, साथ ही फोटो कॉपी को साथ लेकर साक्षात्कार निर्धारित स्थान पर पहुंचे।
आपको बता दें कि, यूपीएससी के द्वारा ये पद केवल शारीरीक रूप से अक्षम लोगों के लिए आवंटित किए गए है।

सीधे आॅनलाइन एप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें: Apply Online

अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी इस प्रकार हैं…
मुख्य जानकारी:
इंटरव्यू में सामान्य वर्ग के लिए 50, ओबीसी के लिए 45 और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 40 अंक प्राप्त करने जरूरी है।
उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 50 और आरक्षित वर्ग के लिए मुफ्त शुल्क निर्धारित किया गया है ।
उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार के लिए जरूरी योदग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: Official Website

खास बातें-
कुल पद : 10
पदों का विवरण: आर्थिक अधिकारी और लेक्चचर, निदेशक पदों पर भर्ती
आयु सीमा : पदानुसार निर्धारित की गई है।
वेतन : 39 हजार
शैक्षणक योग्यता: पदानुसार निर्धारित
आवेदन करने की तिथि : 27 सितंबर, 2018
4. एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) :

एसबीआई की ओर से 48 उप प्रबंधक और फायर ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि, इनमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2018 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- योग्यता, योग्यता की स्थिति, आवेदन कैसे करें जैसी समस्याओं के लिए यहां पढ़े..
पद विवरण:
पोस्ट: उप प्रबंधक (सुरक्षा), पद की संख्या: 27,
सैलरी- 31,705-45,950/-

आॅनलाइन अप्लाई के लिए यहां करें क्लिक: Online Apply


पोस्ट: फायर ऑफिसर, रिक्ति की संख्या: 21, सैलरी – सीटीसी बातचीत योग्य

श्रेणीवार रिक्ति विवरण-
उप प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए
जनरल: 14,एससी: 04,एसटी: 02,ओबीसी: 07 यानि कुल: 27 पद।
फायर ऑफिसर के लिए
जनरल: 11,एससी: 03,एसटी: 01,ओबीसी: 06 यानि कुल: 21पद।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक: Notification

उप प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए जरूरी योग्यता…
प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक और सशस्त्र बलों या पुलिस अधिकारी में कम से कम 5 साल की कमीशन सेवा।
आयु सीमा (31 अगस्त, 2018 के आधार पर): 28 से 40 वर्ष।
फायर ऑफिसर के लिए जरूरी योग्यता…
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (एआईसीटीई) से स्वीकृत या बीटेक (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग) से अनुमोदित राष्ट्रीय अग्नि सेवा कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर या बीटेक (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) से बीई (आग) अनुमोदित।
आयु सीमा (31 अगस्त, 2018 को): 35 से 62 वर्ष।

आॅफिशियल वेबसाइट के लिए यहां करें क्लिक: sbi

आवेदन शुल्क: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
जनरल और ओबीसी के लिए: 600 / –
एससी / एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए: 100 / –
महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख शुरू हो रही है: 7 सितंबर, 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर, 2018
चयन प्रक्रिया: चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार 07.09.2018 से 24.09.2018 तक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी स्थान: अखिल भारतीय।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो