scriptleader of human trafficking gang Seema arrested at Delhi | मानव तस्करी गिरोह की सरगना फर्जी महिला डॉक्टर सीमा दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर गिरफ्तार, विदेश भागने की कर रही थी तैयारी | Patrika News

मानव तस्करी गिरोह की सरगना फर्जी महिला डॉक्टर सीमा दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर गिरफ्तार, विदेश भागने की कर रही थी तैयारी

locationभोपालPublished: Oct 29, 2023 01:11:21 am

क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम दिल्ली से साथ लेकर आ रही, रविवार को कोर्ट में होगी पेश, महिला सरगना के पास से एक और बच्चा बरामद, महिला ने पुलिस को बताया उसे प्रक्रिया पूरी कर लिया है गोद

seema.jpg
मानव तस्करी गिरोह की सरगना फर्जी महिला डॉक्टर सीमा दिल्ली से गिरफ्तार
मासूम बच्चों का अपहरण कर देश-विदेश में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने वाली अंतरराष्ट्रीय रैकेट की सरगना दिल्ली की फर्जी महिला डॉक्टर सीमा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल में रैकेट के पांच प्रमुख आरोपी गिरफ्तार होने के बाद सीमा को खबर मिल गई थी जिसके बाद वह विदेश भागने की फिराक में थी। पैसे का इंतजाम करने के लिए वह दिल्ली में छिपी हुई थी। शनिवार को बदरपुर बॉर्डर के पास एक प्राइवेट वाहन से सीमा को महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हिरासत में लिया गया। क्राइम ब्रांच भोपाल आज आरोपी सरगना महिला को लेकर भोपाल पहुंच रही है। दोपहर बाद उसे न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपी महिला के पास एक और बच्चा मिला है। पूछताछ में पुलिस को महिला ने बताया कि बच्चों को गोद लेने की कार्रवाई उसने पूरी की हुई है। आज न्यायालय के सामने संबंधित दस्तावेज पेश करने की कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस को आशंका है कि बच्चा महिला ने कहीं से चोरी किया है। उल्लेखनीय है कि गैंग के पास से भोपाल की दो मासूम बच्चियों के अलावा दिल्ली की तीन मासूम बच्ची अभी तक बरामद हुई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.