भोपालPublished: Sep 10, 2021 07:05:38 pm
hitesh sharma
आत्महत्या रोकथाक दिवस: होप ऑफ लाइफ है इस बार की थीम
भोपाल। कोरोना महामारी के बाद आर्थिकी तंगी और नौकरी जाने के चलते युवाओं में डिप्रेशन की समस्या बढ़ी है। कई बार यह डिप्रेशन इस हद तक बेकाबू हो जाता है कि व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने का विचार करने लगता है। 10 सितंबर को आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य आत्महत्या के प्रति पूरे विश्व को जागरूक करना है ताकि मृत्यु के 100 प्रतिशत रोके जा सकने वाले कारण पर नियंत्रण पाया जा सके। हालांकि आत्महत्या का कोई एक कारण नहीं होता है, यह बेहद जटिल घटना है जिसके पीछे बहुत से कारक होते हैं। इस बार की थीम होप ऑफ लाइफ है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि जब कोई व्यक्ति स्वयं को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कोई कदम उठाता है तो उसे आत्महत्या का प्रयास (सुसाइड अटेम्प्ट) कहते हैं। एक शोध के अनुसार भारत में एक आत्महत्या की घटना के साथ ऐसे 200 लोग होते हैं जो इसके बारे में सोच रहे होते हैं और 15 लोग इसका प्रयास कर चुके होते हैं।