भोपालPublished: Jul 10, 2023 03:51:49 pm
Manish Gite
भोपाल की द्रौणांचल पर्वत से लेकर मनुआभान टेकरी तक घूम रहा था...।
राजधानी भोपाल में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला। वन विभाग की टीम ने भोपाल के आर्मी क्षेत्र से एक खूंखार तेंदुए को पकड़ा है। यह तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से आर्मी क्षेत्र में बार-बार नजर आ रहा था। फारेस्ट और उद्यानिकी विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार को इसे पिंजरे में कैद कर लिया।