scriptLess heat in June, rain in July | जून में गर्मी कम, जुलाई में झमाझम | Patrika News

जून में गर्मी कम, जुलाई में झमाझम

locationभोपालPublished: Jul 01, 2023 06:16:20 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

मानसून का पहला महीना खत्म, दस सालों में जून माह 189.9 मिमी बारिश

जून में गर्मी कम, जुलाई में झमाझम
पौने दो इंच अधिक बारिश
भोपाल. मानसून सीजन का पहला महीना शुक्रवार को समाप्त हो गया और शनिवार 1 जुलाई से दूसरे महीने की शुरुआत हो गई। इसके कारण जून में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। अब शहरवासियों को जुलाई में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञानियों और विशेषज्ञों का भी कहना है कि जुलाई में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
जून में पौने दो इंच अधिक बारिश
शहर में जून माह में पौने दो इंच अधिक बारिश हुई है। पिछले दस सालों में तीसरी बार जून में इतनी बारिश हुई है। 1 जून से अब तक शहर में 189.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 42.7 मिमी अधिक है।
कोटे से अधिक बारिश, 10 साल में तीसरी बार जून में इतना पानी
भोपाल. मानसून के सीजन का पहला महीना शुक्रवार को समाप्त होने जा रहा है। मानसूनी सीजन के पहले माह की बात करें तो इस बार जून में अच्छी बारिश हुई है। जून माह में अब तक महीने के कोटे से पौने दो इंच अधिक बारिश हो चुकी है, वहीं पिछले दस साल में तीसरी बार जून में इतनी बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि फिलहाल जो सिस्टम उत्तरी मप्र में बना है, उससे नमी के कारण हल्की और मध्यम बारिश का क्रम जारी रहेगा। अगले पांच दिनों तक कोई नया सिस्टम आने की संभावना नहीं है। इसके बाद कोई सिस्टम आता है तो बारिश की गतिविधियां फिर बढ़ेगी।
पांच दिन की देरी से पहुंचा था मानसून
राजधानी में इस बार मानसून की दस्तक पांच दिन की देरी से हुई थी। आमतौर पर शहर में मानसून के आगमन की तारीख 20 जून है, लेकिन इस बार मानसून का आगमन 25 जून को हुआ है। लेकिन पिछले दस सालों में दूसरी बार मानसून की जोरदार दस्तक हुई है और 25 जून को झमाझम बारिश हुइ थी। इस दौरान शहर में 3 इंच से अधिक बारिश हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.