scriptपांच फर्टिलाइजर कंपनियों के लायसेंस निरस्त, बेचने पर भी लगाई रोक | License of five fertilizer companies revoked, ban on sale also | Patrika News

पांच फर्टिलाइजर कंपनियों के लायसेंस निरस्त, बेचने पर भी लगाई रोक

locationभोपालPublished: Oct 15, 2019 09:01:43 am

– जांच में न तो रिकार्ड न मिला और न ही सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम क- पांचों कंपनियां झाबुआ जिले की मेघनगर की, अधिकांश यूनिट बंद मिली

news_1.jpg

पत्नी को बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर पति ने लगाई एसपी को गुहार

भोपाल। प्रदेश सरकार ने पांच उर्वरक कंपनियों के लायसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ इन उर्वरकों को बजार में बेचने पर भी रोक लगाई गई है। इन सभी कंपनियों की यूनिट झाबुआ जिले के मेघनगर में हैं। इनमें मेसर्स एग्रोफास इंडिया लिमिटेड मेघनगर, मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक्स एण्ड फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राइन्डर्स मेघनगर, मेसर्स रॉयल एग्रीटेक मेघनगर निर्माण यूनिट, मेसर्स त्रम्बकेश्वर एग्रो इंण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मेघनगर इकाई शामिल है।

निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं

कृषि विभाग के जांच दल ने उर्वरक निर्माण यूनिट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं। मेसर्स एग्रोफास इंडिया लिमिटेड मेघनगर यूनिट की प्रयोगशाला बंद मिली। प्रयोगशाला की में लेब टेक्निशियन, एक्सपर्ट निरीक्षण के दिन उपस्थित नहीं था। दिनांक 9 जून 2019 के बाद कितना उत्पादन हुआ है, इसका रिकार्ड नहीं पाया गया।

इसी प्रकार मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक्स एण्ड फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड मेघनगर निरीक्षण के दौरान इकाई बंद पाई गई। प्रयोगशाला हेतु उपकरण एवं रसायन नहीं पाए गए। प्रयोगशाला बंद थी। रिकार्ड अपडेट नहीं था। मेसर्स मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राइन्डर्स मेघनगर यूनिट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी की निर्माण यूनिट में उवर्रक का निर्माण मार्च 2018 से बंद है।

मेसर्स रॉयल एग्रीटेक मेघनगर निर्माण यूनिट परिसर में जांच हेतु प्रयोगशाला नहीं थी। उवर्रक पैकिंग के न तो कोई उपकरण थे और न कोई रिकार्ड मौजूद था। निर्माण किए जा रहे बैग पर निर्माण तिथि, बैच नम्बर, एमआरपी आदि जानकारियां अंकित नहीं थीं।

मेसर्स त्रम्बकेश्वर एग्रो इंण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इकाई में उर्वरक का निर्माण बंद पाया गया। परिसर में कोरोमण्डल कंपनी का ब्राण्ड ग्रोमोर तथा नर्मदा यूरिया अनाधिकृत रूप से पाई गई। लायसेंस निलंबित करते हुए दानेदार एनपीके मिश्रण उर्वरकों का विक्रय प्रतिबंधित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो