scriptस्ट्रीट लाइटें बंद, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा | Light | Patrika News
भोपाल

स्ट्रीट लाइटें बंद, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

वार्ड 29 में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। स्ट्रीट लाइट एक माह से बंद है।

भोपालOct 28, 2020 / 11:57 pm

Pradeep Kumar Sharma

स्ट्रीट लाइटें बंद, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

स्ट्रीट लाइटें बंद, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

भोपाल. वार्ड 29 में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। यहां नेहरू लाल ग्राउंड के सामने रहने वाले दिव्यकांत गौर का कहना है कि यहां स्ट्रीट लाइट एक माह से बंद है। इसकी शिकायत नगर निगम के कॉल सेंटर पर की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। यहां से कर्मचारी ही नहीं भेजे गए। रहवासी अंधेरे से परेशान है। उन्होंने निगम प्रशासन से इस समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई, पर कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों को कहना है कि शाम को अंधेरा होने से बच्चे और महिलाएं बाहर निकलने से कतराते हैं। यहां कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रोशनी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। कई बार असामाजिक तत्व भी यहां मंडराते रहते हैं। लोगों का कहना है कि आस-पास जिन घरों की रोशनी सड़क पर आती है, उससे रात नौ बजे तक काम चल जाता है, इसके बाद अंधेरा हो जाता है। नाइड ड्यूटी या ट्रेन-बस से सफर कर कोई रात में आए या जाए तो उसे काफी परेशानी होती है।

Home / Bhopal / स्ट्रीट लाइटें बंद, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो