script60-70 रुपए में कुरियर से भोपाल-इंदौर पहुंच जाती है शराब और ब्राउन शुगर | Liquor and brown sugar reaches Bhopal-Indore by courier for 60-70 rupe | Patrika News

60-70 रुपए में कुरियर से भोपाल-इंदौर पहुंच जाती है शराब और ब्राउन शुगर

locationभोपालPublished: Apr 20, 2022 11:39:55 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

पत्रिका टीम ने तीन कुरियर कंपनियों ट्रैकॉन, मधुर कुरियर और डीटीडीसी से तीन शहरों में चार जगह शराब की बोतल और नकली ब्राउन शुगर की पुडिय़ा दवा के पैकेट में रखकर भेजी। कंपनियों ने बिना जांच के ही पैकेट्स बुक किए और इंदौर, देवास व रीवा में तीन स्थानों पर इन्हें डिलीवर भी कर दिया।

60-70 रुपए में कुरियर से भोपाल-इंदौर पहुंच जाती है शराब और ब्राउन शुगर

60-70 रुपए में कुरियर से भोपाल-इंदौर पहुंच जाती है शराब और ब्राउन शुगर

भोपाल. राज्य में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। तस्कर ड्रग्स, एमडीएमए या महंगी शराब न सिर्फ बेच रहे हैं, बल्कि नकली ड्रग्स बनाकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। 15 दिन पहले इंदौर में नकली ब्राउन शुगर बनाकर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। नशे के सौदागरों ने खुलासा किया कि दवा के पैकेट में वे ड्रग्स सप्लाई करते थे। पुडिय़ा में ‘मौत’ बेचने वालों के तरीके का पत्रिका ने रियलिटी टेस्ट किया तो चौंकाने वाले मामले सामने आए।

पत्रिका टीम ने तीन कुरियर कंपनियों ट्रैकॉन, मधुर कुरियर और डीटीडीसी से तीन शहरों में चार जगह शराब की बोतल और नकली ब्राउन शुगर की पुडिय़ा दवा के पैकेट में रखकर भेजी। कंपनियों ने बिना जांच के ही पैकेट्स बुक किए और इंदौर, देवास व रीवा में तीन स्थानों पर इन्हें डिलीवर भी कर दिया।


तो क्या ऐसे ही चलता रहेगा नशे का कारोबार

डीटीडीसी ने बुकिंग के एक दिन बाद सामग्री ट्रैक की। देवास के लिए बुक पार्सल रद्द कर दिया। अन्य कंपनियों के रवैये से साफ है कि नशे का सामान भेजना कितना आसान है। नशे के खेल पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदारों का कहना है कि हर कुरियर की स्कैनिंग संभव नहीं है। ऐसे में सवाल है कि क्या ऐसे ही नशे का कारोबार चलता रहेगा?


भोपाल के कोलार रोड स्थित ट्रैकॉन कुरियर प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांच से इलेक्ट्रॉल (ओआरएस) के पैकेट में एक शराब की बोतल और नकली ड्रग्स की चार पुडयि़ा इंदौर भेजीं। कंपनी के नुमाइंदों ने पैकेट की न तो जांच की और न सामान की जानकारी ली। 70 रुपए लेने के साथ कंसाइनमेंट 1432220020 थमा दिया। यह पैकेट 8 अप्रेल को इंदौर पहुंच गया।

मधुर कुरियर से देवास पहुंच गई शराब

मधुर कुरियर की होशंगाबाद रोड स्थित ब्रांच से दवा के पैकेट में अंग्रेजी शराब की बोतल और नकली ब्राउन शुगर की चार पुडिय़ा देवास के लिए बुक की गईं। कुरियर कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने बिना जांच के इसे बुक किया और 60 रुपए लेकर कंसाइनमेंट-पी304810703 थमा दिया। यह 15 अप्रैल को देवास में डिलीवर हो गया।


यहां भी पार्सल किसी ने नहीं जांचा

ट्रैकॉन कुरियर की ही दूसरी ब्रांच से ओआरएस दवा के बड़े पैकेट में अंग्रेजी शराब की 1 बोतल और नकली ड्रग्स की 4 पुडिय़ा रीवा के लिए बुक की गईं। कंपनी ने 70 रुपए लेकर पार्सल रीवा भेज दिया। पर्चा नंबर – 1432220021 के नाम से बुक यह पैकेट 9 अप्रेल को रीवा डिलीवर भी हो गया।

यह भी पढ़ें : नहर में डूबने से 4 बालिकाओं की मौत

हर कुरियर की स्कैनिंग संभव नहीं
रियर और ट्रांसपोर्ट का काम हमारे विभाग के अंदर नहीं आता। हर कुरियर की स्कैनिंग संभव भी नहीं हैं। प्रदेश में यदि कोई संगठित होकर इस तरह का काम कर रहा है और वह पकड़ में आएगा तो कुरियर वाले भी आरोपी बनाए जाएंगे।

– एसडब्ल्यू नकवी, एडीजी, नारकोटिक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो