scriptLiquor party was going on in former IAS restaurant, new constables wer | पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा | Patrika News

पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा

locationभोपालPublished: Aug 11, 2023 10:47:32 pm

- दिन में शराब पार्टी करने पर दे रहा था बीस फीसदी डिस्काउंट, पूर्व में अतिक्रमण भी तोड़ा गया था

पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा
पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा
भोपाल. पूर्व आईएएस और भोपाल जिला पंचायत के सीईओ रहे खुमान सिंह मारण के जहाज रेस्टोरेंट में शुक्रवार को आबकारी अमले ने कॉलेज स्टूडेंट्स शराब पीते पकड़ा है। इसे ट्रेस करने के लिए नए आरक्षकों को कपल बनाकर पार्टी में शामिल कराया। शराब परोसने से लेकर जहां रखी जाती है वहां के वीडियो बनवाए और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक विनय सिंह सहित 13 लोगों पर प्रकरण कायम किया है। ये रेस्टोरेंट फिलहाल किराए से चल रहा है। यहां पर दिन में शराब पार्टी करने पर बीस फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है। इस कारण स्टूडेंट और युवा यहां काफी संख्या में आते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.