scriptliquor shop policy uma bharti latest news | उमा भारती ने जिस दुकान पर मारा पत्थर, जिसका किया विरोध वो भी बंद | Patrika News

उमा भारती ने जिस दुकान पर मारा पत्थर, जिसका किया विरोध वो भी बंद

locationभोपालPublished: Feb 28, 2023 06:39:33 pm

Submitted by:

Manish Gite

उमा भारती ने भोपाल की तीन दुकानों पर किया था प्रदर्शन...। दो दुकानों पर दिया धरना, एक दुकान पर मारा था पत्थर...।

uma2.png

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार का ध्यान खींचा और नई शराब नीति में संशोधन करवा लिया। इससे खुश होकर उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने निवास पर अभिनंदन किया था और अब अभिनंदन के लिए बड़े आयोजन की तैयारी कर रही हैं। इधर, नई शराब नीति से पहले उमा भारती ने जिस दुकान में पत्थर मारा था और एक दुकान पर धरना भी दिया था। उन दुकानों पर अब ताला लटक गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.