भोपालPublished: Feb 28, 2023 06:39:33 pm
Manish Gite
उमा भारती ने भोपाल की तीन दुकानों पर किया था प्रदर्शन...। दो दुकानों पर दिया धरना, एक दुकान पर मारा था पत्थर...।
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार का ध्यान खींचा और नई शराब नीति में संशोधन करवा लिया। इससे खुश होकर उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने निवास पर अभिनंदन किया था और अब अभिनंदन के लिए बड़े आयोजन की तैयारी कर रही हैं। इधर, नई शराब नीति से पहले उमा भारती ने जिस दुकान में पत्थर मारा था और एक दुकान पर धरना भी दिया था। उन दुकानों पर अब ताला लटक गया है।