scriptरात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, तो 8:30 बजे बंद होंगे बाजार, कैसे होगा कर्फ्यू का पालन | Liquor shops open by 9 pm, markets will be closed at 8:30 pm | Patrika News

रात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, तो 8:30 बजे बंद होंगे बाजार, कैसे होगा कर्फ्यू का पालन

locationभोपालPublished: Jun 03, 2020 06:59:55 pm

Submitted by:

Amit Mishra

रात 9 से सुबह 5 तक कर्फ्यू का पालन सख्ती से हो।

रात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, तो 8:30 बजे बंद होंगे बाजार, कैसे होगा कर्फ्यू का पालन

रात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, तो 8:30 बजे बंद होंगे बाजार, कैसे होगा कर्फ्यू का पालन

भोपाल। शासन ने शराब दुकानें बंद करने का समय रात 9 बजे तक किया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े की तरफ से जारी निर्देशों में मेडिकल की दुकान को छोड़कर बाकी दुकान , बाजार रात 8:30 बजे तक खुली रह सकती हैं। ताकि रात 9 से सुबह 5 तक कर्फ्यू का पालन सख्ती से हो। इस निर्देश में व्यापारियों को अतिरिक्त डेढ़ घंटा और बाजार खोलने को मिल गया, लेकिन जिले में शराब दुकान और आम जनों की जरूरत के बाजार और दुकानों के समय में यह अंतर आसानी से गले नहीं उतर रहा।

कैसे होगा नियम का पालन
शासन ने शराब ठेकेदारों को 14 घंटे देने के लिए उन्हें रात 9 बजे तक शराब दुकान खोलने की छूट दी है अगर शराब दुकानों रात 9 बजे तक खुलती भी है तो ऐसे में कर्फ्यू के नियमों का पालन कैसे होगा जो समय शराब दुकानें बंद करने का है वही समय कर्फ्यू लागू करने का।

बिना मास्क के ले रहे सामान
करोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए आदेशों में दुकान पर पांच लोग एक ही बार में सोशल डिस्टेंस में खड़े हो सकते हैं, लेकिन मंगलवार को स्थिति उलट ही दिखाई दी। पुराने शहर के बाजार में एक दुकान पर 15, 15 लोग खड़े नजर आए वो भी बिना मास्क के।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो