9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : लॉकडाउन में शराब दुकानें खोलने को लेकर संशय, व्यापारियों की भी लेंगे राय

देशभर में लॉकडाउन 3 सोमवार से शुरू, कई जोन में मिलेगी छूट, कई जिलों में रहेगी सख्ती...।

2 min read
Google source verification
liquor shops

liquor shops

भोपाल/ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समयावधि एक बार फिर 17 मई तक बढ़ा दी है। प्रदेश में भी ग्रीन जोन, ओरेंज जोन और रेड जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है। हालांकि शराब दुकानें खोलने को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है। पिछले दो दिनों से चली शराब दुकानों को खोलने की अटकलों को सोमवार को विराम मिल सकता है। आज शराब कारोबारियों के साथ बैठक में तय होगा कि दुकानें किन क्षेत्रों में खुलेंगे और उसके लिए किन शर्तों का पालन करना होगा।

राजस्व हानि को नियंत्रित करने के लिए ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटकर लॉकडाउन में छूट दी है। मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को शराब बिक्री की व्यवस्था बनाने की गाइडलाइन भी जारी कर दी थी। हालांकि विरोध के चलते फिलहाल सोमवार को फैसला होगा।

पढ़ें ये खास खबर- SBI दे रहा है सबसे सस्ता लोन वो भी सिर्फ 45 मिनट में, 6 माह तक EMI का भी झंझट नहीं

मध्यप्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संदेश में की घोषणा

इन कामों पर भी प्रतिबंध

इसके अलावा, सीएम ने प्रदेश के सभी सिनेमाघरों, हालों, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों को भी 17 मई तक बंद रखने के आदेश दे दिये हैं। इससे पहले इससे पहले तीनों जोनों के आधार पर बटे जिलों के हिसाब से शराब और भांग की दुकानें खोलने की व्यवस्था शुरु कर दी गई थी। लेकिन, शिवराज के आदेश के बाद इन सभी व्यवस्थाओं पर विराम लग गया है।

पढ़ें ये खास खबर- गलती से दूसरे के खाते में चला गया आपका पैसा, वापस लाने के लिए करें ये काम


इस तरह जोन में बटे सभी जिले

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में कुल 9 जिले रेड जोन में शामिल हैं। वहीं, 19 जिले ऑरेंज जोन में रखे गए हैं और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। आइये जानते हैं सूची के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के कौनसे जिले किस जोन में रखे गए हैं।


-ग्रीन जोन वाले 24 जिले

रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी


-ऑरेंज जोन वाले 19 जिले

खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना

संबंधित खबरें


-रेड जोन वाले 9 जिले

इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर