scriptनाम वापसी का अंतिम दिन: कई दिग्गज और निर्दलियों ने वापस लिया नामांकन | live update for mp election 2018 | Patrika News

नाम वापसी का अंतिम दिन: कई दिग्गज और निर्दलियों ने वापस लिया नामांकन

locationभोपालPublished: Nov 14, 2018 01:54:05 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

नाम वापसी का अंतिम दिन: कई दिग्गज और निर्दलियों ने वापस लिया नामांकन

mp election

नाम वापसी का अंतिम दिन: कई दिग्गज और निर्दलियों ने वापस लिया नामांकन

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन है। भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने बागियों को मनाने में जुटी है तो कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के लिए जुगत लगाई जा रही है। नाम वापसी के दिन भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ कई नेताओं ने अपना नामांकन वापस लिया है तो कई नेता अभी भी निर्दलीय चुनाव लड़न को लेकर अड़िग हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां खुलकर मैदान में आ चुकी हैं। बीजेपी और कांग्रेस उन उम्मीदवारों को मनाने में जुटी है जो बागी होकर निर्दलीय चुनाव में उतर गए हैं और अपनी ही पार्टी को चुनौती दे रहे हैं।
कई नेताओं ने वापस लिया नामांकन:

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन वापस लिया है। इस विधानसभा में अब 16 उम्मीदवार बचे हैं।
सागर जिले के भाजपा के बागी मुकेश जैन ढाना, विद्या भूषण तिवारी समेत चार उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस लिए हैं।
मुड़वारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी तुलसीराम रजक ने लिया नाम वापस।
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने नामांकन वापस लिया।
छतरपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी केके चतुर्वेदी ने नामांकन वापस लिया।
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. घासीराम पटेल का फार्म रिजेक्ट।
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय मिश्रा का फार्म रिजेक्ट।
पृथ्वीपुर से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल पाण्डे ने लिया नामांकन वापस लिया है।
देवरी विधानसभा से अरविंद दिक्षित निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया फॉर्म वापस।
पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने शमशाबाद विधानसभा सीट अपना नामांकन वापस लिया
इन बागी नेताओं पर नजर :

रामकृष्ण कुसमारिया, पूर्व मंत्री- दमोह और पथरिया से निर्दलीय चुनाव मैदान में
केएल अग्रवाल, पूर्व मंत्री- बामोरी से चुनाव मैदान में उतरे
कमल मर्सकोले, विधायक- पार्टी ने टिकट काटा तो निर्दलीय पर्चा भरा
जितेन्द्र डागा, पूर्व विधायक – हुजूर से निर्दलीय चुनाव मैदान में
रविश्वामित्र पाठक, विधायक- टिकट कटा तो निर्दलीय मैदान में उतरे
ब्रह्मानंद रत्नाकर, पूर्व विधायक- बैरसिया ने निर्दलीय चुनाव मैदान में
समीक्षा गुप्ता, पूर्व महापौर- ग्वालियर दक्षिण से निर्दलीय
जतारा से विधायक दिनेश अहिरवार सीट खाली छोड़ी है इसलिए निर्दलीय
घोड़ाडोंगरी से पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उइके
पूर्व विधायक पीआर बोड़खे ने मुलताई
पूर्व विधायक भगवान सिंह यादव ने ग्वालियर दक्षिण से निर्दलीय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो