ईवीएम की एफएलसी के निर्देश
आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को ईवीएम की एफएलसी के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि पूर्व में चुनाव अधिसूचना और नामांकन पत्र जमा होने के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों के अनुसार से नाम और उन्हें आवंटित प्रतीक चिंन्हों की सेटिंग कर दी गई थी, जिन्हें अब खाली कर मशीन को रिफे्रस करना होगा। आयोग के लिए यह बड़ा काम होगा।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 को
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 के जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई को होगा। मतदाता सूची के संबंध में 11 अप्रैल तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जा चुका है। फोटोयुक्त मतदाता सूची का तय स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई को किया जाएगा।