पार्टी की जिला इकाई और पंचायतराज प्रकोष्ठ को प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है- इसके लिए पार्टी की जिला इकाई और पंचायतराज प्रकोष्ठ को प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, जिला और जनपद पंचायत स्तर पर समन्वय बनाने का दायित्व पंचायतराज प्रकोष्ठ को सौंपा गया है। पंचायतराज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ के अनुसार हम आम सहमति बनाकर प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतराने की कोशिश करेंगे।
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया जा रहा- इधर प्रदेश कांग्रेस ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए जिलास्तर पर समितियां बना दी हैं. इन्हें स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया जा रहा है। कहीं कोई विवाद की स्थिति न बने इसके लिए संगठन की ओर से संभागवार पर्यवेक्षक भी तैनात कर दिए गए हैं।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को चंबल संभाग का प्रभारी बनाया है। अभी ग्वालियर और चंबल संभाग के प्रभारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह थे। अब अशोक सिंह सिर्फ ग्वालियर संभाग में पंचायत चुनाव से संबंधित काम देखेंगे।