लॉकडाउन खुला नहीं, जनता सड़कों पर, आम दिनों जैसी भीड़, मास्क का नियम भी भूले
- कैसे काबू होगा कोरोना, शहर में हॉटस्पॉट से आवाजाही कर रहे लोग

भोपाल. लॉकडाउन पार्ट थ्री में अभी मामूली ढील देकर जरूरतमंद दुकानों की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की गई है, लेकिन जनता आम दिनों की तरह सड़कों पर उतर आई। शहर की सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहन बढ़ गए, कहने को पुलिस तैनात है, लेकिन कोई किसी को रोक टोक नहीं कर रहा। ये स्थिति होशंगाबाद रोड, बागमुगालिया, बावडिय़ाकला ग्राम की है। वहीं पुराने शहर में तो लोग इस तरह सड़कों पर घूम रहे थे मानो शहर में कुछ हुआ ही नहीं। सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा। जबकि जहांगीराबाद, ऐशबाग दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा। बढ़ता ही जा रहा है। मामूली ढील पर शहर में ये हाल है, अगर थोड़ी ज्यादा ढील दी तो स्थिति और भयावह हो सकती है। कुछ लोग तो अभी से मास्क के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे।
शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का साइज छोटा कर संख्या 158 कर दी गई। संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास के 50 घरों को ही कंटेनमेंट क्षेत्र में माना है। अभी तक ये दायरा एक किमी तक होता था। इसके बाद भी कंटेनमेंट क्षेत्रों में रोजना की तरह आवागमन हो रहा है। बागमुगालिया कंटेनमेंट एरिया में बड़ी संख्या में आबादी रहती है। यहां लोगों का आवागमन रोजाना जैसा दिखाई दिया। पुलिसकर्मी मंदिर के पास बैठकर मोबाइल में ही व्यस्त थे। यहां तीन स्वास्थ्य कर्मी दवा वितरण करने आए थे, लेकिन एक ऐसे ही घूम रहा था, जबकि बैग में उनके गोलियां थीं।
ये क्षेत्र ज्यादा प्रभावित
जहांगीराबाद, टीटी नगर, नेहरू नगर, तुलसी नगर, नॉर्थ टीटी नगर, शिवाजी नगर ,हर्षवर्धन नगर, अहाता मनकशा बोगदा पुल, रुकमा बाई हॉस्पिटल के पास, बरखेड़ी थाना जहांगीराबाद , गोरबंद कॉलोनी , साईं मंदिर के पास ,दुर्गा चौक ,जिंसी रोड , मालवीय नगर, मोमिनपुरा, साईं बाबा नगर, जगन्नाथ कॉलोनी ,रौनक हमीद अपार्टमेंट ,सबरी नगर, हुजैफा मस्जिद, इस्लामी गेट शामिल है । ऐशबाग, बुधवारा, केवड़ाबाग, अरेरा कॉलोनी, अलकापुरी , बागमुगलिया, कोरल वुड कॉलोनी होशंगाबाद रोड, बाग मुगालिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना अशोका गार्डन अंतर्गत 4 क्षेत्र जिसमें इकबाल कॉलोनी, ग्रीन पार्क ,पंजाबी बाग गुरुद्वारे के पास गोविंदपुरा ,शिवनगर ,अशोका गार्डन, वर्धमान ग्रीन पार्क शामिल है, थाना चुनाभट्टी अंतर्गत तीन कंटेनमेंट क्षेत्र जिसमें अमलतास कॉलोनी, जानकी नगर, अमाल्टास फेस 2, आदि अन्य क्षेत्र हैं।
वर्जन
जनता से अपील है कि वो घरों पर ही रहे, सड़कों पर न आएं। अभी सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही कुछ राहत दी गई है। भीड़ बढऩे से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा।
तरुण पिथोड़े, कलेक्टर
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज