script‘लोकरंग’ का हुआ आगाज,शानदार नृत्य-संगीत व नाट्य प्रस्तुतियों ने कला प्रेमियों का मन मोहा, देखें फोटो | Patrika News
भोपाल

‘लोकरंग’ का हुआ आगाज,शानदार नृत्य-संगीत व नाट्य प्रस्तुतियों ने कला प्रेमियों का मन मोहा, देखें फोटो

12 Photos
4 years ago
1/12

राजधानी के रवींद्र भवन में जनजातीय और लोक कलाओं के पैतीसवें राष्ट्रीय समारोह में पारम्परिक कलाओं को मंच पर नाट्य की प्रस्तुति करते कलाकार।

2/12

लोककथाओं पर आधारित विशेष नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियों में प्रथम दिन 'राजा पेमलशाह' समवेत नृत्य—नाट्य की प्रस्तुति हुई। कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।

3/12

राजधानी के रवींद्र भवन में नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियों की प्रस्तुति करते कलाकार।

4/12

राजधानी के रवींद्र भवन में लोककथाओं पर आधारित विशेष नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियों में प्रथम दिन 'राजा पेमलशाह' का मचन करते कलाकार।

5/12

राजधानी के रवींद्र भवन में 'राजा पेमलशाह' समवेत नृत्य—नाट्य की प्रस्तुति हुई।

6/12

कलाकार के प्रदर्शन को देख दर्शकों ने किया कलाकारों का उत्साहवर्धन।

7/12

नाटक में सूत्रधार द्वारा सुनाई गई कहानी में ब्रह्मा जी द्वारा संसार की देखभाल,प्रजा के हितों की रक्षा के लिए गौंडों को दायित्व दिया।

8/12

नाटक 'राजा पेमलशाह' में गोंडों की आपस की लड़ाई को दिखाया।

9/12

राजधानी के रवींद्र भवन में जनजातीय और लोक कलाओं के पैतीसवें राष्ट्रीय समारोह में बने मंच ने सबको किया अकार्षित।

10/12

राजधानी के रवींद्र भवन में जनजातीय और लोक कलाओं के पैतीसवें राष्ट्रीय समारोह लोकरंग में लगी लाइटिंग देखते ही बन रहीं है।

11/12

नृत्य—नाट्य में हिन्दी फिल्म के अभिनेता शहनबाज खान ने की खास भूमिका रही।

12/12

कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.