scriptlowest rain fall in Barwani Khargone and Mandsaur in MP | पानी की कमी से सूखे का संकट, एमपी में हुई महज 26 इंच बरसात | Patrika News

पानी की कमी से सूखे का संकट, एमपी में हुई महज 26 इंच बरसात

locationभोपालPublished: Aug 26, 2023 02:50:02 pm

Submitted by:

deepak deewan

इस बार वैसे ही बरसात कम हुई है और ऐसे में कई जगहों पर सूखे की आशंका नजर आने लगी है। प्रदेश में इस बार अभी तक ओवरऑल करीब 10 प्रतिशत कम पानी गिरा है।

rain26.png
अभी तक ओवरऑल करीब 10 प्रतिशत कम पानी गिरा
एमपी में पिछले 2-3 दिन से कहीं भी तेज बरसात नहीं हुई है। प्रदेश में मानसून का कोई भी सिस्टम प्रभावी नहीं होने के कारण ये स्थिति बनी है। इतना ही नहीं, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भी तेज बारिश होने की संभावना कम है। इस बार वैसे ही बरसात कम हुई है और ऐसे में कई जगहों पर सूखे की आशंका नजर आने लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.