scriptएक दिन में सिलेंडर देने का था दावा, चार से पांच दिन लग रहे | lpg gas cylender sortage | Patrika News

एक दिन में सिलेंडर देने का था दावा, चार से पांच दिन लग रहे

locationभोपालPublished: Oct 19, 2019 01:35:25 am

Submitted by:

manish kushwah

उपभोक्ता परेशान: त्योहारों पर सप्लाई प्रभावित

एक दिन में सिलेंडर देने का था दावा, चार से पांच दिन लग रहे

एक दिन में सिलेंडर देने का था दावा, चार से पांच दिन लग रहे

भोपाल. त्योहारी सीजन में एलपीजी सिलेंडरों की मांग बढऩे पर पेट्रोलियम कंपनियां सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रही हैं। बुकिंग के बाद 24 घंटे में सप्लाई का दावा है, लेकिन गैस डीलरों की ओर से सिलेंडर चार से पांच दिन में पहुंचाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि ऊपर से सप्लाई कम होने से ऐसे हालात बने हैं। पेट्रोलियम कंपनियों का दावा है कि शहर की कुछ एजेंसियों को छोडकऱ बाकी समय से सिलेंडर की डिलीवरी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम कंपनी की एजेंसियों में इस तरह की दिक्कत सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं।
शहर में 10000 सिलेंडरों की खपत
राजधानी में रोजाना दस हजार से अधिक घरेलू एवं व्यावसायिक सिलेंडर की खपत है। इनमें आईओसी के 5000 से अधिक, एचपी के 3000 से ज्यादा तो बीपीसीएल के 2000 सिलेंडर की सप्लाई होती है। एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके गुप्ता बताते हैं कि आईओसी और एचपी की सप्लाई पर असर नहीं पड़ा है।
&बीच में वेटिंग थोड़ी ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब दो-तीन दिन में सिलेंडर की डिलीवरी की जा रही है। कुछ एजेंसियों पर जहां वेटिंग ज्यादा है, वहां सप्लाई समय ठीक किया जा रहा है।
नीलेश लि_े, सीनियर सेल्स मैनेजर, बीपीसीएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो