घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं
जहां एक तरफ कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को राहत मिली है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर 6 जुलाई के दामों पर ही मिल रहा है। गौरतलब है कि 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद दिल्ली और मुंबई में इसकी कीमत 1053 रुपए , कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.50 रुपए है। वहीं भोपाल में 1058.5 और इंदौर में 1081 रुपए रेट हैं।
14.2 किलो वाले सिलेंडर के आज के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
शहर आज के रेट
भोपाल 1058.5
लेह 1299
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
जयपुर 1056.5
बेंगलुरू 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
जेट फ्यूल भी सस्ता हुआ
कमर्शियल गैस के अलावा जेट फ्यूल के रेट में भी कटौती की गई है. इसमें 12 फीसदी की कमी आई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव 121915.57 रुपए प्रति किलोलीटर है. कोलकाता का भाव 128425.21 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई का भाव 120875.86 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई का भाव 126516.29 रुपए प्रति लीटर है.